रामनगर में निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रेक्षक, निर्वाची व एसडीपीओ ने किया बूथों का निरीक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
रामनगर. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी क्रम में सामान्य प्रेक्षक संतोष कुमार देवांगन,डीसीआर सह निर्वाची अंजलि कृति,एसडीपीओ रागनी कुमारी व बीडीओ अजीत कुमार ने रामनगर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शिवपुर कॉलोनी मध्य विद्यालय समेत कई बूथों की मूलभूत सुविधाओं, विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.प्रेक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान से पहले सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने दूरस्थ बूथों के आवागमन मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था की भी बारीकी से समीक्षा की और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नगर के हरिनगर हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ अजीत कुमार, सीओ वेद प्रकाश, आरओ कुंदन कुमार, ईओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
