नवजात शिशु को उसके मां ने सड़क किनारे फेंका

धनहा थाना क्षेत्र के दौनहां में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. जहां एक नवजात शिशु को उसके माता-पिता ने सड़क किनारे फेंक दिया गया और फरार हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 8:50 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के दौनहां में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. जहां एक नवजात शिशु को उसके माता-पिता ने सड़क किनारे फेंक दिया गया और फरार हो गए. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे गोद में उठा अपना लिया और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.बेटा बेटियों में फर्क करने वालों को सोचना चाहिए की आज की बेटी हर मुकिन काम को आसान कर हर क्षेत्र में बेटों से आगे बढ़कर परचम लहरा रही है.आज के समय में बेटा बेटियों में फर्क करना ठीक नहीं है. स्थानीय लोगों की जागरूकता से बची जान सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने उसकी स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे बगहा कमल नाथ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. बच्चे को अपनाने की इच्छा जताई जिस व्यक्ति ने नवजात को सबसे पहले देखा और बचाया. उसने उसे अपनाने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही बच्चे को सौंपा जाएगा. अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ.एके तिवारी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में बच्ची को अस्पताल लाया गया है. जहां उसकी जांच की गई है. बच्ची स्वस्थ है. जांच के बाद जिला चाइल्ड केयर यूनिट से आये सदस्य अमित कुमार एवं आलोक कुमार को बच्ची को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है