बेतिया : आज से दो अक्तूबर विजयादशमी तकनया ट्रैफिक प्लान लागू

दुर्गापूजा के दौरान शहर में भीड़-भाड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बेतिया पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 28, 2025 5:52 PM

: शहर में आ रहे हैं तो जान लें यह नया ट्रैफिक प्लान, आज से 2 अक्तूबर विजयादशमी तक रहेगा लागू

– शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रहेगी रोक, कई रूट हुए वन-वे घोषित

बेतिया . दुर्गापूजा के दौरान शहर में भीड़-भाड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बेतिया पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया है. यह व्यवस्था 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लागू रहेगी. इस अवधि में शहर में भारी वाहनों और ट्रैक्टरों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. बेतिया एसएसपी डॉ शौर्य सुमन ने सभी अधिकारियों को इस रूट प्लान का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था को सफल बनाने और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करें. ऐसे में यदि आप शहर में आ रहे हैं तो यह नया ट्रैफिक प्लान जरुर जान लें, नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.

—-

ऐसी होगी शहर की नई यातायात व्यवस्था

भारी वाहनों पर रोक

29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक हरिवाटिका, स्टेशन चौक, चेक पोस्ट, छावनी, उत्तरवारी पोखरा, मनुआपुल, बसंत टोला, संत घाट, खड्डा मोड़ (नौतन रोड) सहित अन्य सभी लूप रोड से बड़े वाहनों और ट्रैक्टरों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा.

———–

इन मार्गों पर बंद रहेगा परिचालन, प्रवेश निषेध

* तीन लालटेन से जनता सिनेमा चौक तक चारपहिया और तीनपहिया वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा

* दुर्गा बाग से बंगाली कॉलोनी जाने हेतु चारपहिया/तीन पहिया/दो पहिया वाहनों का प्रवेश निषेद्य है.

* तीन लालटेन चौक से पॉवर हाउस चौक का रास्ता बंद रहेगा

* नया बाजार से कालीबाग जाने वाली सडक पर सभी प्रकार के वाहन प्रवेश निषेद्य है

* इलमराम चौक से कोतवाली जाने वाली सडक पर सभी प्रकार का वाहन प्रवेश निषेद्य है

* नाजनी चौक से घसियार पट्टी (रामलीला मैदान) से इलाराम चौक की ओर आने एवं जाने का रास्ता सभी प्रकार की वाहनों के लिए पूर्णतः वर्जित है

* लाल बाजार से राजदेवढ़ी मार्ग पर सभी चारपहिया, तीनपहिया और दोपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

* राजगुरु चौक से आर्य समाज होते हुए उत्तर द्वार देवी चौक जाने का रास्ता वर्जित

* इंदिरा चौक से कोतवाली रोड जाने के लिए चारपहिया / तीन पहिया वाहन का प्रवेश निषेद्य है

——————

यह रूट हुए डायवर्ट

* जनता सिनेमा चौक से नेपाली चौक होते हुए सागर पोखर से दाहिने नौरंगाबाग चौक से बाये सागर पोखर की ओर से सर्किट हाउस ओर वाहन मार्ग की अनुमति है

* मोहर्रम चौक से जनता सिनेमा चौक से नेपाली चौक से सागर पोखर से नौरंगाबाग (स्टेट बैंक) के रास्ते आलोक भारती चौक से सत्यानारायण पेट्रोल पम्प से सोवा बाबू चौक से संतकबीर चौक होते राज देवढी से नाजनी चौक से द्वारादेवी चौक तक जाएगी

* सोबाबाबू चौक से आने वाली गाड़ी सत्यानारायण पेट्रोल पम्प के दाहिने से आलोक भारती स्कूल के बीच की ओर सडक मार्ग होते हुए नौरंगाबाग चौक से बाये सागर पोखर की ओर से सर्किट हाउस वाहन मार्ग की अनुमति है

* लाल बाजार से सभी वाहन तीन लालटेन चौक संत तरेशा कमलनाथ नगर होते हुए सुप्रिया रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे

* बैरिया की ओर से खिरिया घाट आने वाली सभी वाहन सुभाष चौक से संत घाट की ओर जाएगी

* उत्तर द्वार देवी चौक से आर्य समाज रोड होते हुए राजगुरु चौक तक प्रवेश की अनुमति

* राजगुरु चौक से नया बाजार चौक होकर महावीर चौक होते हुए उत्तर द्वार देवी चौक से छावनी मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा

* इंदिरा चौक, इलाराम चौक, द्वार देवी चौक, नया बाजार, राजगुरू चौक, से चर्च रोड तीन लालटेन चौक कमलनाथ नगर, होते हुए सुप्रिया रोड की ओर जाने की अनुमति है.

* नौतन से आने वाली सभी प्रकार के वाहन बसवरिया की ओर नहीं जाएगी। वे सभी वाहन इमली चौक से कम्युनिष्ट पार्टी कार्यालय चौक से सागर पोखर होते हुए सर्किट हाउस की तरफ जाने की अनुमति है.

———-

बस स्टैंड

* बस स्टैंड से समाहरणालय चौक की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

* बड़े वाहन बस स्टैंड के बगल से हजारी होकर चेकपोस्ट की ओर जा सकेंगे.

* हरी वाटिका मंदिर के पीछे से स्टैंड चौक की ओर वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी.

* स्टेशन चौक के पास बड़े वाहनों को खड़ा/रोकना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा.

————–

एसएसपी की अपील

फोटो12: डॉ शौर्य सुमन

इस ट्रैफिक प्लान का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा है. आम नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें.

डॉ शौर्य सुमन, एसएसपी बेतिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है