गंडक नदी में पूरी तरह से विलीन हुआ नरहवा गांव, कटाव से ग्रामीण भयभीत

नदी थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा में करीब डेढ़ से दो किलोमीटर के बीच गंडक नदी के कटाव से ग्रामीण भयभीत है.

By SATISH KUMAR | September 9, 2025 6:22 PM

मधुबनी. नदी थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा में करीब डेढ़ से दो किलोमीटर के बीच गंडक नदी के कटाव से ग्रामीण भयभीत है. गंडक नदी के जलस्तर में भारी गिरावट के बावजूद नदी की धारा बहुत तेजी से इन स्थलों पर गुजर रही है. जिसके कारण ग्रामीण कार्य विभाग से निर्मित रोड करीब 400 मीटर गंडक नदी के गर्भ में समाहित हो गया है और नदी की तेज धार रोड के किनारे पहुंच कर भारी तबाही मचाई हुई है. जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के अभियंता रात दिन फ्लड फाइटिंग कार्य कर स्थल को सुरक्षित करने में पसीने बहा रहे हैं. लेकिन नदी की विकराल रूप के आगे कराए गए कार्य नदी में विलीन हो जा रहा है. कार्यपालक अभियंता नेमीशरण एवं सहायक अभियंता विकास कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कटाव स्थल को नियंत्रित करने के लिए बंबू रोल, नायलॉन क्रेट में सैंड बैग डालकर, ट्रीस्पर, हाथीपांव, परकोपाइन को रस्सी में बांधकर नदी के किनारे किनारे लगाया जा रहा है. अभियंता के द्वारा कराई गई कार्य के बाद नदी की धारा कुछ परिवर्तन हुआ है. लेकिन गंडक नदी का कटाव तेज है. नदी के पश्चिम दिशा में सिल्ट जमा होने से नदी का झुकाव पूरब दिशा में चली आई है. उधर मुखिया कृष्ण यादव, बीडीसी मुन्ना कुशवाहा, किसान श्रवण यादव, राजदेव यादव, हीरा यादव, मुन्ना कुमार आदि ने बताया कि नरहवा गांव का अस्तित्व समाप्त हो गया है. करीब 55 घर गंडक नदी में विलीन हो गया है. कुल 160 घर था. करीब दो हजार गन्ना व धान की फसल विलीन हुआ है और नदी की यही विकराल रूप रही तो चंपारण तटबंध के नजदीक एवं सोहगीबरवा गांव तथा बगहा एक प्रखंड के चंद्रपुर पंचायत के गांव के पास नदी पहुंच सकती है. मौके पर जेई विमल कांत, पप्पू कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है