बेतिया : राजस्व मित्र की दर्जा के लिए एकजुट हुए मुंशी

नगर पंचायत के नंदनगढ़ परिसर में रविवार को मुंशी संघ का जिलास्तरीय बैठक संपन्न हुई.

By DIGVIJAY SINGH | September 28, 2025 6:00 PM

लौरिया . नगर पंचायत के नंदनगढ़ परिसर में रविवार को मुंशी संघ का जिलास्तरीय बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन कुशवाहा ने की, जबकि संचालन जिला सचिव नेयाज आलम ने किया. इस बैठक में जिले के सभी 18 अंचलों के मुंशी मौजूद रहे. बैठक में सदस्यों ने कहा कि वे लंबे समय से सरकार के राजस्व कार्यों में योगदान दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें स्थायी नियुक्ति नहीं मिली है. इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व मुंशी की बहाली की मांग को समर्थन में आवश्यक बताया. साथ ही, संघ के सदस्यों ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि उन्हें “राजस्व मित्र ” का दर्जा प्रदान किया जाए. ताकि उनकी सेवा को मान्यता और स्थायित्व मिल सके. बैठक में रजनीश कुमार, राजेश कुमार, नंदकिशोर महतो, संजय कुमार, मिथलेश राव, अनिल शर्मा, विजय किशोर, नवनीत कुमार, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, ध्रुप ठाकुर, राजन कुमार, सुरेंद्र राम समेत दर्जनों अंचल अध्यक्ष शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है