प्रधानमंत्री मोदी ने दिया खेल को जनक्रांति का रूप: सतीश चन्द्र
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नवंबर में सांसद खेल का भव्य समापन किया जाएगा.
नरकटियागंज . बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और नवंबर में सांसद खेल का भव्य समापन किया जाएगा. खेल अब खेल नहीं रह गया है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे जनक्रांति का रूप दे दिया है. उक्त बातें केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने कही. वे वाल्मीकिनगर लोकसभा के नरकटियागंज विधानसभा अंतर्गत डीके शिकारपुर के नुनिया टोला स्थित सिंघेश्वर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के खेलो इंडिया विज़न और खेल मंत्रालय की सक्रिय भूमिका से प्रेरित यह महोत्सव युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने का माध्यम बनेगा. वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र में पिछले साल से शुरू हुई प्रतिस्पर्धा निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि उन्हें बक्सर में सांसद खेल महोत्सव की जिम्मेवारी दी गयी है. लेकिन वाल्मीकिनगर इससे अछूता रहे, ये नहीं हो सकता. यहीं से खेलकर वे आज विधायक से लेकर मंत्री तक का सफर तय कर रहे हैं. इससे पहले सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मशाल और शपथ लेकर किया गया. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बगहा विधायक राम सिंह, लौरिया विधायक विनय बिहारी पद्मश्री विधायक भागीरथी देवी जी, प्रवासी महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की पुष्पा पांडेय, सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, मदन मोहन मिश्र उर्फ राजन मिश्र, विनोद वर्मा, अर्जुन सोनी, रेणु देवी, बगहा जिलाध्यक्ष अचिंत्य लाल, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन साह, संतोष राज, समृद्ध वर्मा , राजेश जायसवाल, हरीशंकर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, जुही यास्मीन, रंजन ओझा समेत भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. सफल संचालन शिक्षक मुकुंद मुरारी राम ने किया. भाजपा क्रीड़ा मंच के संयोजक राजीव कुमार चौबे उर्फ गुड्डु चौबे व खेल संयोजक सुनील वर्मा ने बताया की उदघाटन अवसर पर टाउन क्लब नरकटियागंज और आदर्श क्लब नोनिया टोला के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. जबकि कबड्डी में पकड़ी और महुअवा की लड़कियां भाग ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
