बगहा में नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक, सभी थानों से लंबित मामलों की सूची मांगी गई
आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफल तैयारी के लिए बुधवार को बगहा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बगहा.आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफल तैयारी के लिए बुधवार को बगहा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रजेश कुमार पुलिस विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहें. बैठक में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर सभी विभागों के बीच सहयोग और समन्वय आवश्यक है.ताकि अधिक से अधिक मामलों का त्वरित निपटारा किया जा सके. अधिकारियों ने कहा कि लोक अदालत में लंबित मामलों का निपटारा होने से आम जनता को राहत मिलेगी और न्यायिक प्रक्रिया भी तेज होगी. पुलिस विभाग को मिले विशेष निर्देश बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के सभी थानों में लंबित मामलों की अद्यतन सूची तैयार करें और उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) को उपलब्ध कराएं. विशेष रूप से चल रहे ट्रैफिक, आपराधिक, पारिवारिक व अन्य मामलों को श्रेणीवार संकलित करने का निर्देश दिया गया है.इसके अलावा, संबंधित अधिकारियों को आगामी लोक अदालत के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने, रिकॉर्ड अपडेट करने तथा मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु पूर्ण सहयोग देने को कहा गया.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत जनता के लिए एक बड़ा अवसर है, जहाँ समझौते योग्य मामलों को सरल प्रक्रिया में निपटाया जाता है. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता जताई. नेशनल लोक अदालत को लेकर अब सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं.इस बैठक में प्रजेश कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश,रवि रंजन,न्यायाधीशों में आशीष मिश्रा,आलोक कुमार चतुर्वेदी आदि शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
