चुनाव के दौरान अलर्ट मोड में रहे शिकारपुर थाना के चौकीदार व पुलिस पदाधिकारी
एसपी के निर्देश पर रविवार को शिकारपुर थाना परिसर में विशेष बैठक आयोजित की गई.
नरकटियागंज : एसपी के निर्देश पर रविवार को शिकारपुर थाना परिसर में विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार शामिल रहे.बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने निर्वाचन अवधि में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, शराब माफियाओं पर कार्रवाई तेज करने, और अपराधियों की गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि यह बैठक एसपी के निर्देश पर आयोजित की गई है ताकि क्षेत्र में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या अवैध गतिविधि न हो. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी चौकीदारों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर क्षेत्रों में विशेष गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उन्हे दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही, चुनाव अवधि में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन पर पूरी तरह नकेल कसने का भी निर्देश दिया गया.उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने लंबित मामलों के आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें, ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार से असामाजिक तत्व माहौल नही बिगाड़ सके.बैठक में इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार, एसआई संजय कुमार, राजेश कुमार, जय भगवान, नेहा कुमारी समेत थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
