नगर निगम के वार्डों की सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा में कार्रवाई लटकने पर महापौर सख्त
नगर निगम के विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा को लेकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया कड़ा रुख अख्तियार किया है.
बेतिया. नगर निगम के विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा को लेकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया कड़ा रुख अख्तियार किया है. इसको लेकर नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी को पत्र लिखकर वर्ष 2023 से लेकर अब तक की विभिन्न बैठकों में नगर निगम बोर्ड और सशक्त समिति द्वारा पारित दर्जनभर से ज्यादा प्रस्तावों का उल्लेख के साथ नगर निगम प्रशासन के संबद्ध स्वच्छता निरीक्षक और स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकरियों की कार्यशैली पर आपत्ति के साथ सवाल उठाया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने अपने संबंधित पत्र में कहा है कि नगर निगम के वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा की खबर परवान चढ़ रही है. महापौर ने लिखा है कि वर्ष 2023 से वर्ष 2025 तक की अनेक बैठकों में नगर निगम बोर्ड और सशक्त समिति द्वारा विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था में भ्रष्टाचार उजागर होने पर विधि सम्मत कार्रवाई और फर्जीवाड़े का सत्यापन के आधार पर बैंक एकाउंट्स के माध्यम से भुगतान की गई राशि की वापस वसूली और कानूनी कार्रवाई के प्रस्तावों का अब तक पूर्णरूपेण अनुपालन नहीं किया जा सका है. इसको लेकर आम जनता में भी नगर निगम प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. इस प्रकरण में मैं बीते 29 अप्रैल 2025 को पारित प्रस्ताव पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी कि उक्त तिथि को संपन्न बोर्ड की सामान्य बैठक में प्रशासनिक स्तर से 10 फर्जी सफाई कर्मियों के मद एक बड़ी राशि का भुगतान होना स्वीकार किया गया है. उक्त राशि की कड़ाई के साथ वसूली और विभिन्न वार्डों में संदिग्ध या ट्रेस लेस पाए गए 35 अन्य सफाई कर्मियों को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बावजूद इसके 10 सफाई कर्मियों से राशि की वसूली का पारित प्रस्ताव पर भी आज तक पूर्णरूपेण अमल नहीं होने के असर से भी नगर निगम प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. इधर नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि कुछ मामलों में कर्मी वार्ड में सफाई की बजाय दूसरे काम करते हुए पाए जा रहे हैं. ऐसे कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. जबकि वार्ड नंबर 27 में तीन फर्जी सफाई कर्मियों को हटा दिया गया है. अन्य कर्मियों के मामले में भी जांच करायी जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
