इनरवा में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के पास एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है.
मैनाटांड़. इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के पास एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान नगरदेही गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी अंतिम कुमारी के रूप में हुई है. मृतका दो माह की गर्भवती है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. मृतका का मायका पूर्वी चंपारण जिले के अरैया थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा चिकनी गांव में है. घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग इनरवा पहुंचे और मामले में संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. मृतका की मां शारदा देवी ने बताया कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध लग रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले घटना की सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. मां ने आशंका जताई कि बेटी के साथ कुछ अनहोनी की गई है, जिसकी जांच आवश्यक है. सूचना मिलते ही इनरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है. इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया की शव को पोस्टमॉर्टम मे भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
