दहेज के लिए विवाहिता की पिटायी, पिटायी से चोटिल विवाहिता को हुआ गर्भपात
जिले के लौरिया थाना क्षेत्र की मौलानगर निवासी विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज के लिए मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया.
बेतिया. जिले के लौरिया थाना क्षेत्र की मौलानगर निवासी विवाहिता को ससुरालवालों ने दहेज के लिए मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. नतीजतन उसके पेट में पल रहा गर्भ नुकसान हो गया. मामले में पीड़िता के शिकायत पर लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आलोक में मामले की छानबीन आरंभ कर दी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मौलानगर निवासी रंजय कुमार की पत्नी संध्या कुमारी ने बताया है कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पांच मई 2025 को मौलानगर निवासी चनरदेव प्रसाद के पुत्र रंजय कुमार के साथ हुयी. शादी के बाद में अपने ससुराल गयी तो दो तीन दिन बाद से हीं पति रंजय कुमार, रंजीत साह, लवकुश कुमार, नितु कुमारी एवं सास समतोला देवी, ससुर चनरदेव साह एक सोचे समझे साजिस के तहत दहेज की मांग करने लगे. कहा कि तुम्हारा बाप दो लाख सकार कर तथा चार चक्का एक गाड़ी बोलेरो नहीं दिया है. तुम अपने बाप के पास फोन से उक्त राशि और गाड़ी मांगवा दो, नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर दिया जायेगा. आरोप है कि चनरदेव साह बोले कि अगर तुम अपने मैके से यह समान और रूपये नही मंगवाती हो, तो तुम्हे जान से खत्म कर अपने लड़के का दूसरा शादी दहेज लेकर कर देंगे. सभी लोग दहेज के चलते प्रताड़ित करते रहे और वह अपने पिता को इसकी सूचना देती रही. कई बार पंचायत भी हुआ, लेकिन सुधार नहीं हुआ. खाना में एक बार सास ने पूरे परिवार की राय से जहर दे दी. शक हुआ तो खाना फेंक दी. उसके साथ मारपीट की गयी. इसी बीच दांपम्य जीवन के क्रम में मुझे गर्भ रह गया. उक्त गर्भ 1/2 माह का रह गया, तब एक साजिश के तहत सभी लोग इतना मुझे मारे कि अचेत हो गयी. होश आने पर सारी जानकारी उसने अपने पिता को दी. आये और इलाज के लिए लौरिया लाये, जहां से चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया. जहां उसका गर्भपात हो गया. अस्पताल से छुट्टी के बाद आने पर इसकी जानकारी थाने में दी. एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आंरभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
