वीरेंद्र गुप्ता, रश्मि वर्मा, प्रकाश राय, समृद्ध वर्मा, अभिषेक रंजन व मनीष कश्यप समेत कई ने लिये पर्चे, नामांकन एक
विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण की चुनावी प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिला करने के तीसरे दिन बुधवार को केवल एक मात्र नौतन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन का पर्चा दाखिला किया.
बेतिया/नरकटियागंज. विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण की चुनावी प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिला करने के तीसरे दिन बुधवार को केवल एक मात्र नौतन विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन का पर्चा दाखिला किया. जबकि लौरिया, वाल्मीकिनगर, चनपटिया एवं बेतिया समेत नरकटियागंज, सिकटा, बगहा और रामनगर में तीसरे दिन भी एक भी नामांकन नही दर्ज हो सका. पूरे दिन निर्वाची पदाधिकारी अपने कक्ष में मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार, चनपटिया से अभी तक चार लोगों ने नामजदगी का पर्चा खरीदा है. वहीं बेतिया से 6, वाल्मीकिनगर से चार, नौतन से सात एवं लौरिया से दो लोगों ने नामांकन का पर्चा खरीदा. निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार बुधवार को नौतन विधानसभा क्षेंत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में विपिन बिहारी पांडेय ने निर्वाची पदाधिकारी सह बेतिया के भूमि सुधार उप समाहर्ता शिवम गुप्ता के समक्ष अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. उधर चनपटिया से अबतक चार लोगो ने नामजदगी का पर्चा खरीदा है. जिसमें अभिषेक रंजन, उमाकांत सिंह, प्रकाश राय एवं मनीष कश्यप का नाम शामिल है. वहीं बेतिया से अबतक छह लोगों ने नामजदगी का पर्चा खरीदा है. जिसमें कृष्ण कुमार, रविन्द्र कुमार रवि, रण कौशल प्रताप सिंह, रेणु देवी, सतीश कुमार, एवं संजय कुमार मिश्र शामिल है. वहीं लौरिया से संतोष कुमार एवं नरेश साह ने नामजदगी का पर्चा खरीदा है. वहीं नौतन से अबतक नारायण प्रसाद, विनोद कुमार कुशवाहा, संजय कुमार ने नामजदगी का पर्चा खरीदा है. सिकटा विधायक आज करेंगे नामांकन नरकटियागंज: नरकटियागंज एवं सिकटा विधान सभा के लिए नामांकन करने की अवधी अब महज पाचं दिनों तक रह गयी है. लेकिन अभी तक एक भी नामांकन नहीं हो सका है. बुधवार को शिकारपुर इस्टेट के दो लोगों ने एनआर कटाया. इनमें नरकटियागंज की निवर्तमान विधायक रश्मि वर्मा और उनके भतीजे समृद्ध वर्मा ने सिकटा विधान सभा के लिए एनआर कटाया है. सिकटा से निवर्तमान विधायक वीरेन्द्र गुप्ता ने भी एनआर कटाया है. उनका नामांकन 16 को होगा. इसकी उन्होंने औपचारिक घोषणा भी कर दी है. सिकटा से मैनुद्यीन आलम ने एनआर कटाया है. इसके साथ ही अब नरकटियागंज से तीन लोगो क्रमशः राजन तिवारी, रश्मि वर्मा और माया रानी किन्नर ने एनआर कटा लिया है. एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तीसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
