रोआरी गांव में सपरिवार विराजमान हुए भगवान शिव, निकली भव्य शोभा यात्रा
प्रखंड के रोआरी गांव के ब्रह्म स्थान परिसर में सोमवार को भगवान शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.
नरकटियागंज. प्रखंड के रोआरी गांव के ब्रह्म स्थान परिसर में सोमवार को भगवान शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में गाजे बाजे के साथ 251 कन्याओं ने गाव से सटे लाकड़ घाट बलोर नदी में जलबोझी किया. शोभा यात्रा में पूरा का पूरा गाव उमड़ पड़ा. कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बलोर नदी में पूजा अर्चना के बाद जलबोझी हुआ इस शोभा यात्रा में भारी संख्या मे युवक-युवतियां व महिलाएं कलश लेकर हर हर महादेव का जयघोष कर रही थीं. महिलाएं शिवजी की भक्ति गीतों का गायन कर रही थी. विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन कराया. कलश यात्रा के दौरान हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. पूजा समिति के मधुसूदन चतुर्वेदी ने बताया कि तीन दिनों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुखिया प्रतिनिधि राजू वर्मा ने कहा जिले के मूर्धन्य विद्वान और केहुनियां रोआरी पंचायत के आचार्य मधुसूदन चतुर्वेदी के द्वारा भगवान शिव के पूरे परिवार की प्रतिमा प्रदान की गई है. वे ही यजमान भी हैं.पूजा समिति के मधुसूदन चतुर्वेदी ने बताया कि तीन दिनों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस दौरान शाम में शिव कथा का आयोजन होगा और प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में गांव के मोहन प्रसाद गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा. शोभा यात्रा में रंजना पांडेय, ऋचा त्रिपाठी, रागिनी द्विवेदी, ऋतुराज पांडेय, दुर्गेश कुमार, डॉ आयुष कुमार, बुद्धराम साह, महंथ राय, वरुण निधान मिश्र, कृष्णमोहन मिश्र, गुड्डू वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, रामनारायण साह, धनेश्वर गुप्ता, मुन्ना लाल, बृजेश्वर प्रसाद, भोला साह, गोलु शर्मा, दीपक साह आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
