Bettaih : ब्लॉक रोड में गिरी आकाशीय बिजली, टला बड़ा हादसा
नगर के ब्लॉक रोड वार्ड संख्या 21 में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कम्प मच गया.
नरकटियागंज . नगर के ब्लॉक रोड वार्ड संख्या 21 में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कम्प मच गया. रविवार की सुबह वार्ड संख्या 21 स्थित ब्लॉक रोड पर अचानक बिजली गिरने से जोरदार धमाका हुआ. यह बिजली सीधे विनोद प्रसाद के मकान पर गिरी. इससे घर में रखे फ्रिज, पंखा, बल्ब, स्विच बोर्ड सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए. घटना से करीब हजारों रुपए की क्षति हुई है. लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी व्यक्ति की जान या अन्य संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ. घर में मौजूद शिवम ने बताया कि बिजली बजरंगबली के ध्वज पर गिरी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे से मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया है. लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
