Bettaih : नवका टोला में पेड़ पर गिरा ठनका, दो बच्चे को लगा झटका

रविवार की सुबह खराब मौसम के बीच बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | September 7, 2025 9:45 PM

वाल्मीकिनगर. रविवार की सुबह खराब मौसम के बीच बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर नवका टोला गांव में एक सागवान के पेड़ पर आसमानी बिजली (ठनका) गिरा, जिससे पेड़ को काफी नुकसान पहुंचा. वहीं पड़ोस के पास मोबाइल चलाते समय संतोष चौधरी का पुत्र आदित्य चौधरी (7 वर्ष) तथा पिंटू चौधरी का पुत्र अनमोल (6 वर्ष) को बिजली का झटका महसूस हुआ. दोनों के चिल्लाने पर परिजनों में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि परिजनों द्वारा दोनों बच्चे को तत्काल घरेलू प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर ले जाने की सूचना है. वही ग्रामीणों में बिजली गिरने की घटना को लेकर भय का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है