Bettiah : नेपाल में जनजीवन सामान्य, वाहनों का हो रहा परिचालन

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली गंडक बराज के रास्ते समाचार प्रेषण तक आम लोगों का आवागमन नहीं शुरू हो सका है.

By DIGVIJAY SINGH | September 14, 2025 6:08 PM

उम्मीद का दीया बुझा, नहीं खुला बॉर्डर आम लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली गंडक बराज के रास्ते समाचार प्रेषण तक आम लोगों का आवागमन नहीं शुरू हो सका है. नेपाल में हुए जन आंदोलन के छठे दिन भी गंडक बराज के रास्ते आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है. जिससे भारतीय और नेपाली ग्रामीणों की उम्मीद का दीया बुझने लगा है. नेपाल के नवल परासी जिला में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा हटने के बाद नेपाली क्षेत्र में जनजीवन सामान्य हो गया है. बाजार खुलने लगे हैं. लोगों के ऊपर लगे प्रतिबंध खत्म हो गए हैं. वही नेपाली क्षेत्र में फंसे भारतीय लोग और जरूरतमंद नेपाली नागरिक को अपने आधार कार्ड और पहचान कार्ड के सहारे भारतीय क्षेत्र में आने की अनुमति दी जा रही है. पड़ोसी देश नेपाल में कर्फ्यू हटने के बाद लोगों को एक जगह से दूसरे जगह आने जाने के लिए प्रतिबंध हटने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. यात्री बस, ई-रिक्शा और अन्य वाहन का परिचालन जारी है. नेपाल इलाका प्रहरी त्रिवेणी चौकी के हवलदार नवीन पौडेल ने बताया कि प्रतिबंध हटने के बाद नेपाली क्षेत्र में जनजीवन सामान्य हो गया है. भारतीय क्षेत्र में अब भी प्रतिबंध हटने का इंतजार नेपाल में हुए जन आंदोलन को देखते हुए गंडक बराज के 1 नंबर फाटक पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरियर को गिराते हुए भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने पर रोक लगा दी गयी थी, जो अब भी जारी है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि वरीय अधिकारियों से आदेश प्राप्त होते ही गंडक बराज के रास्ते आवागमन पूर्व की तरह बहाल कर दिया जाएगा. नेपाल से भारत आने वाले लोगों पर एसएसबी की नजर आंदोलन के क्रम में नेपाल के जेल से फरार हुए कैदियों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की संभावना को देखते हुए आने जाने वालों पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों की पैनी नजर है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है