घर में घुसकर तेंदुआ ने बकरी को बनाया शिकार, घटनास्थल पर मिला पगमार्क

वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल से निकला तेंदुआ ने घर में घुसकर एक बकरी को अपना निवाला बना लिया है.

By SATISH KUMAR | November 20, 2025 6:13 PM

हरनाटांड़. वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल से निकला तेंदुआ ने घर में घुसकर एक बकरी को अपना निवाला बना लिया है. परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मिली जानकारी के अनुसार मदनपुर वन प्रक्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत रामपुर वन परिसर के वन कक्ष संख्या दो के जंगल किनारे बसा रामपुर मंदिर टोला गांव में जंगल से निकलकर तेंदुआ ने चहलकदमी करते हुए गृहस्वामी पशुपति साह घर में जा घुसा और एक बकरी शिकार कर जंगल में लेकर चला गया. बकरी के चिल्लाने की आवाज पर परिजनों ने देखा कि तेंदुआ बकरी को खींचते हुए जंगल में ले जा रहा है और जब तक परिजन हो हल्ला करते तब तक तेंदुआ बकरी को लेकर जंगल में चला गया. गृहस्वामी ने बताया कि रात के करीब 12:30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे. तभी अचानक तेंदुआ घर की टाट फाड़ के भीतर घुस आया. उसने सीधे घर में बंधी बकरी पर हमला किया और उसे मुंह में दबाकर भागने लगा. उन्होंने बताया कि तेंदुए को देखकर वे डर गए और कुछ कर नहीं सके. घटना की सूचना मिलने पर मदनपुर रेंजर नसीम अंसारी ने तुरंत वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया. टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से तेंदुआ के पगमार्क भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि पशुपालक के लिए मुआवजा का प्रावधान है. आवेदन देने पर विभागीय प्रक्रिया के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है