बेतिया : एक दर्जन सड़क का शिलान्यास व उद्घाटन
केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है.
नौतन . केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. नौतन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवो में सडकों का जाल बिछाया गया है. यह बातें रविवार को बैरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विधायक नारायण प्रसाद ने सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहीं. विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने गांव को विकसित बनाने के लिए कटिबद्ध है. एनडीए सरकार ही गांव को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है. विधायक नारायण प्रसाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से अपील किया कि निर्माण कार्य पर निगरानी रखेंगे तो संवेदक जबाब देह बनकर काम को गुणवत्तापूर्ण करेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष, अवधकिशोर सिंह,मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद, पप्पू सिंह, चंन्द्रमा सिंह, प्रभु साह, शेखर राव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
