शादी की नीयत से किशोरी और युवती का अपहरण
शादी की नीयत से अपहरण की दो अलग-अलग घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है.
बेतिया. शादी की नीयत से अपहरण की दो अलग-अलग घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पहला मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गांव की 17 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने का आरोप है. पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 16 नवंबर की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे. सुबह उठने पर उनकी पुत्री गायब मिली. खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव के ही कुछ लोग मिलकर शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण कर ले गए. परिजनों के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी एक युवक किशोरी को भगा ले गया था, लेकिन परिवार के दबाव पर वह वापस लौट आई थी. पिता ने आशंका जताई है कि आरोपी उनकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. दूसरी घटना शनिचरी थाना क्षेत्र की है, जहां 21 वर्षीय युवती का शादी की नीयत से अपहरण कर लिए जाने की बात सामने आई है. युवती की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, 24 नवंबर की शाम वह घर का काम कर रही थी, जबकि उसकी पुत्री कमरे में पढ़ाई कर रही थी. कुछ देर बाद जब वह कमरे में गई तो लड़की वहां नहीं मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली. बाद में पता चला कि युवती दो माह पहले सिरसिया थाना क्षेत्र के भैसही निवासी युवक से मोबाइल पर बात करती थी. मां का आरोप है कि युवक ने बहला-फुसलाकर उसकी पुत्री को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. दोनों मामलों में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है और घटनाओं की गहन जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
