शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

शादी की नीयत से नवलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया गया है.

By RANJEET THAKUR | June 2, 2025 10:03 PM

बेतिया.शादी की नीयत से नवलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया गया है. मामले में किशोरी की मां ने नवलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपहृता की मां ने पुलिस से बताया है कि 30 मई को 13 वर्षीय उसकी पुत्री घर से पढ़ाई करने नवलपुर के हाई स्कूल में गई थी. नवलपुर बाजार के एक साइकिल दुकान पर अपनी साइकिल बनाने के लिए रख दी. वहां पहले से भैरोगंज थाना क्षेत्र के बासगांव निवासी अजय कुमार व रंजू देवी मौजूद थे. दोनों शादी के नीयत से उसकी पुत्री को भगा ले गए. दोपहर तक घर नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की जाने लगी. तभी एक मोबाइल नंबर से उसकी पुत्री फोन कर बताई कि वह एक घंटे में लौट रही है. इसी बीच एक मोबाइल नंबर से उसके पास फोन आया. फोन करने वाला ने कहा कि वह भैरोगंज थाना का चौकीदार बोल रहा है. आपकी लड़की भैरोगंज थाना पर आई है. आप यहां से अपनी लड़की को बुला कर ले जाओ. सूचना पर किशोरी की मां भैरोगंज थाना पहुंची. थानाध्यक्ष से पूछताछ करने पर पता चला कि उनकी लड़की यहां नहीं आई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है