Bettiah : अपहरण के छह माह बाद तमिलनाडू से अपहृता बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
विगत छह माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक सोलह वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया था.
नौतन . विगत छह माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक सोलह वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. इस क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु से अपहृता को बरामद करते हुए आरोपी अपहर्ता को भी दबोच लिया है. इस मामले में किशोरी की मां ने खड्डा रहीमपुर के शहबाज खां को नामजद बनाते हुए थाने में कांड अंकित कराई थी. साथ ही शौच करने जाने के दौरान किशोरी का अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाया है. केश की अनुसंधानकर्ता दारोगा पुजा कुमारी ने बताया कि विगत छह माह काफी तलाश करने के बाद पता चला कि दोनों तमिलनाडु में रह रहे हैं, जहां पहुंचकर तमिलनाडु पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया. वहां से दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लाकर पूछताछ के बाद मेडिकल जांच कराकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
