अपहृत लड़की रक्सौल से बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

शिकारपुर पुलिस ने अपहृत एक लड़की को बरामद कर लिया है.

By SATISH KUMAR | March 11, 2025 8:57 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने अपहृत एक लड़की को बरामद कर लिया है. इसके साथ अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत लड़की को पुलिस ने रक्सौल से बरामद किया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रक्सौल पुलिस की मदद से लड़की को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी प्रिंस कुमार तिवारी के रूप में की गई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. वहीं बरामद लड़की को बयान और मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेजा गया है. विदित हो कि एक गुरुवार को कोचिंग जाने के क्रम में लड़की गायब हो गई थी. लड़की के पिता ने शिकारपुर थाना में अपहरण की एफआइआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है