नरकटियागंज से नौवीं के छात्र का अपहरण, अगले दिन दिल्ली में मिला

शिकारपुर थाना क्षेत्र के अजुआ चौक से नौवीं कक्षा के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है.

By SATISH KUMAR | December 16, 2025 6:33 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के अजुआ चौक से नौवीं कक्षा के छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृत छात्र मुजौना गांव निवासी मुरारी साह का 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है. मामले में छात्र के पिता ने शिकारपुर थाना में अपहरण की एफआइआर दर्ज कराई है. हालांकि, अगले दिन दीपक के दिल्ली के मेहरौली में मिलने की सूचना से पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है. एफआइआर के अनुसार, दीपक सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपनी मां से यह कहकर घर से निकला था कि वह पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा है. शाम चार बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन लगातार रिंग जाने के बावजूद फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और दोस्तों, स्कूल व गांव के साथियों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. देर शाम छात्र के पिता ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई. अपहरण की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह सदल-बल मुजौना गांव पहुंचे और छात्र के घर, अजुआ चौक तथा जिस कोचिंग संस्थान में वह पढ़ता है, वहां जांच-पड़ताल की. इधर, छात्र के पिता मुरारी साह ने पुलिस को बताया कि उनकी मुजौना चौक पर अंडा और मिट की दुकान है, जहां दीपक भी कभी-कभार बैठता था. 10 दिसंबर को रुपये के लेन–देन को लेकर तीन युवकों से दीपक की मारपीट हुई थी, जिन लोगों ने उसे धमकी भी दी थी. पिता का आरोप है कि उसी रंजिश में साजिश रचकर अपहरण किया गया. उन्होंने बताया कि दीपक ने मोबाइल पर कहा है कि अजुआ चौक से तीन युवकों ने उसका अपहरण किया और ट्रेन से दिल्ली ले गए. मेहरौली स्टेशन पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर वह कूदकर उतर गया. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि छात्र मिल गया है और उसे लाने के लिए परिजनों को भेजा गया है. दीपक के नरकटियागंज पहुंचने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला अपहरण का है या किसी बहकावे में घर से गायब होने का है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है