Bettiah : भारत-नेपाल बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर
नेपाल में जारी सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता के बीच इंडो-नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट लगातार जारी है.
इनरवा . नेपाल में जारी सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता के बीच इंडो-नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट लगातार जारी है. प्रखंड क्षेत्र के इनरवा सहित सभी सीमा पर तैनात एसएसबी और सीमावर्ती थाना के पुलिस अधिकारी व जवान भारत- नेपाल बॉर्डर पर सख्त हैं. एसएसबी के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है. विशेष परिस्थिति में गहन जांच पड़ताल के बाद ही एसएसबी के द्वारा किसी को आने दिया जा रहा है. वहीं विशेष परिस्थिति को छोड़कर दूसरों के लिए आवाजाही बिल्कुल बंद कर दिया गया है. एसएसबी के अधिकारी और जवान रात दिन लगातार ड्यूटी दे रहे हैं. विशेष परिस्थिति को छोड़कर दूसरे किसी भी लोगों को आने-जाने वालों पर रोक है. अधिकारियों के अनुसार, यह कदम सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियातन उठाया गया है. सीमावर्ती गांवों के स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई है. फिलहाल, भारतीय सीमावर्ती इलाकों स्थिति शांतिपूर्ण है. नेपाल की जेलों से भागे कैदियों के भारतीय सीमा पर प्रवेश की आशंका को देखते हुए सीमा पर 24 घंटे चौकसी बरती जा रही है. इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि गहन जांच पड़ताल के बाद ही विशेष परिस्थिति में राहगीर को आने-जाने दिया जाता है. बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस की सख्त पहरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
