अवैध बंदूक के साथ कटघरवा का युवक गिरफ्तार

शिकारपुर पुलिस ने कटघरवा गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार की है.

By SATISH KUMAR | November 27, 2025 6:33 PM

नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने कटघरवा गांव में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कटघरवा गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी शेख सलाउद्दीन के रूप में की गयी है. छापेमारी के दौरान उसके पास से पेटी में छिपाकर रखा गया दो नाली बंदूक भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कटघरवा गांव में एक युवक आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बालथर रोड स्थित कटघरवा मध्य विद्यालय के पास पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर की घेराबंदी की और तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर के एक कमरे में रखे लोहे के बक्से से दोनाली बंदूक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी बंदूक से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बरामद हथियार को सील कर थाना कस्टडी में रखा गया है. गिरफ्तार युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है