GMCH में कैंटीन में घुसकर जूनियर डॉक्टरों ने जीविका दीदियों और कर्मी को पीटा, आधा दर्जन जख्मी

Bettiah News: राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में दही-ऑमलेट के ऑर्डर को लेकर इंटरन डॉक्टरों और रसोई में काम करने वाली जीविका दीदियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया. आधा दर्जन महिलाएं घायल हुईं. आक्रोश में रसोई सेवा बंद रही. 

By Nishant Kumar | December 22, 2025 8:06 PM

Bettiah Crime News: राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (GMCH) में सोमवार को जूनियर/इंटरन डॉक्टरों और जीविका दीदी की रसोई में काम करने वाली महिलाओं के बीच भोजन को लेकर हुआ विवाद देखते-ही-देखते हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना में करीब आधा दर्जन जीविका दीदियां घायल हो गईं, जिनका इलाज जीएमसीएच में ही कराया गया. 

क्या है पूरा मामला ? 

दही और आमलेट के ऑर्डर को लेकर पहले कहासुनी हुई. इसके बाद कुछ इंटरन डॉक्टरों ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए रसोई स्टाफ के साथ मारपीट की. झड़प के दौरान महिलाओं के गहने और मंगलसूत्र टूटने की भी बात सामने आई है. घटना से आक्रोशित जीविका दीदियों ने अस्पताल की रसोई सेवा बंद कर दी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हुई. 

कार्रवाई को लेकर दर्ज हुई शिकायत 

मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी इंटरन डॉक्टरों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें