जीविका ने आयोजित किया महिला संवाद कार्यक्रम

प्रखंड के मुसहरी सेंवरिया पंचायत के ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन और राधेश्याम जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | April 23, 2025 9:03 PM

चनपटिया. प्रखंड के मुसहरी सेंवरिया पंचायत के ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन और राधेश्याम जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार कि योजनाओं के प्रति महिलाओं में जागरूक का स्तर बढ़ाना है और महिलाओं की आकांक्षाओं को सरकार तक पहुंचाना है, ताकि सरकारी योजनाओं को और भी बेहतर बनाया जा सके. नीति निर्धारण में महिलाओं के सुझाओं को प्राथमिकता दिया जा सके. महिलाओं से पंचायत की समस्याओं पर बात करने पर महिलाओं ने अपने अपने वार्ड में सोलर लाइट कि कमी की बात बतायी. खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करने, सामुदायिक शौचालय निर्माण की जरूरत सामने आई. कृषक महिलाओं ने फल और सब्ज़ियों को अधिक दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने की मांग की. सिकराना नदी से हर वर्ष इस पंचायत के लोग प्रभावित होते है. जिसके निपटारे के लिए नहर पर बांध बनाने के लिए महिलाओं ने अपनी बात रखी. ताकि जल संचय भी हो सके. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीना देवी ने बताया कि सरकार कि महत्वाकांक्षी योजनाओं से उन्हें इंदिरा आवास, शौचालय कि सुविधा और उनके बच्चों को पोशाक योजना और और छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है