बेतिया : ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज में अब विधि की भी पढ़ाई

नगर के अम्मा ट्रस्ट द्वारा नौतन के झखरा में संचालित ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज में अब विधि स्नातक अर्थात कानून के डिग्री कोर्स की भी पढ़ाई चालू सत्र से ही शुरू हो रही है.

By DIGVIJAY SINGH | September 28, 2025 5:54 PM

– स्नातक विद्यार्थियों का होगा तीन साल के डिग्री कोर्स में ऑनलाइन आवेदन के आधार पर नामांकन, – इंटर उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए पांच साल में मिलेगी दोहरे स्नातक की उपाधि, बेतिया . नगर के अम्मा ट्रस्ट द्वारा नौतन के झखरा में संचालित ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज में अब विधि स्नातक अर्थात कानून के डिग्री कोर्स की भी पढ़ाई चालू सत्र से ही शुरू हो रही है. इसके लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार प्राप्त किए गए हैं. बिहार विश्वविद्यालय से स्थायी मान्यता प्राप्त इस कॉलेज में एक साथ दो दो संकाय में कानून के डिग्री कोर्स की पढ़ाई शुरू होने की जानकारी देने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कविवर नेपाली चौक के समीप अम्मा ट्रस्ट के केंद्रीय और कॉलेज के कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष और कॉलेज के निदेशक ज्ञानेन्द्र शरण की अध्यक्षता में आयोजित प्रेसवार्ता में ईश्वर शांति महाविद्यालय की स्थापना काल से लेकर अबतक के बहुमूल्य उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई. ज्ञानेंद्र शरण ने बताया कि बड़े सौभाग्य की बात है कि अब कानून अर्थात लॉ ग्रेजुएट (एलएलबी) की पढ़ाई के लिए पश्चिम चंपारण इच्छुक छात्र-छात्राओं को अब इसके लिए दूसरे जिलों में जाना नहीं पड़ेगा. अम्मा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शरण ने बताया कि भारत सरकार के स्वतंत्र प्राधिकार बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के द्वारा हमारे ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज में विधि स्नातक की पढ़ाई के लिए दो फैकल्टी अर्थात संकाय की स्वीकृति दी गई है. जिसमें तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स और पांच वर्ष के लिए स्नातक सहित एलएलबी की पढ़ाई शामिल है. श्री शरण ने बताया कि हमारे कॉलेज के विधि शिक्षा संभाग के दोनों फैकल्टी में अलग-अलग 120 आवंटित किए गए हैं.ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन अपलोड कर सकते सकते हैं.विश्वविद्यालय के निर्देशन में चालू सत्र से यहां विधि की पढ़ाई आरंभ करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने अपने ईश्वर शांति डिग्री कॉलेज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि वर्ष 2021 में ईश्वर शांति कालेज में साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स के विभिन्न विषयों की पढ़ाई बेहतर सुविधाओं के साथ जारी है. अब पुनः हमारे संस्थान में कानून की रोजगार परक पढ़ाई की मान्यता विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुशंसा पर भारत सरकार के बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया से मिल जाने से हमारे संस्थान की उपलब्धियों में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जुड़ गया है. जिसका लाभ पश्चिम चंपारण जिला के कोने-कोने के विद्यार्थियों को मिलेगा. मौके पर कॉलेज के सचिव सत्येंद्र शरण, सीडब्ल्यूसी धीरेंद्र शरण, प्राचार्य शब्बा खानम प्रो. डॉ बीएन द्विवेदी आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है