बेतिया में टैक्स बकायेदारों की लगी लॉटरी! ओटीएस योजना से मिलेगा ब्याज में 100 फीसदी राहत
नगर क्षेत्र के हजारों टैक्स बकायेदारों के लिए राहत भरी खबर है. नगर आवास एवं विकास विभाग के निर्देश पर बेतिया नगर निगम ने अक्टूबर 2025 से वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना लागू कर दी है.
बेतिया. नगर क्षेत्र के हजारों टैक्स बकायेदारों के लिए राहत भरी खबर है. नगर आवास एवं विकास विभाग के निर्देश पर बेतिया नगर निगम ने अक्टूबर 2025 से वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना लागू कर दी है. इस योजना के तहत अब वर्षों से लंबित पड़े प्रॉपर्टी टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने पर करदाताओं को पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है. ओटीएस योजना का उद्देश्य नगर निगम की आय बढ़ाने के साथ-साथ करदाताओं को राहत देना है, ताकि लोग बिना किसी डर या अतिरिक्त बोझ के अपना टैक्स चुका सकें. इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने एक विशेष क्विक रिएक्शन टैक्स टीम का गठन किया है, जो नगर प्रशासन के नेतृत्व में पूरे शहर में घूम-घूम कर लोगों को योजना की जानकारी दे रही है और साथ ही आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का पूर्ण मूल्यांकन कर रही है. अब तक नगर निगम की टीम द्वारा 50 से अधिक प्रतिष्ठानों का पूर्ण मूल्यांकन किया जा चुका है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सील भी किया गया है, जिससे शहर में टैक्स अनुपालन को लेकर एक सख्त संदेश गया है. नगर निगम ने इसके साथ ही लगभग 1200 बड़े बकायेदार प्रतिष्ठानों की सूची तैयार कर ली है, जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इन सभी को नोटिस देकर ओटीएस योजना के तहत भुगतान करने का अवसर दिया जा रहा है, ताकि बिना कानूनी कार्रवाई के ही मामला निबटाया जा सके.नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह योजना करदाताओं के लिए सुनहरा अवसर है. एक बार में टैक्स जमा कर न सिर्फ ब्याज से मुक्ति पाई जा सकती है, बल्कि भविष्य में किसी भी प्रकार की कार्रवाई से भी बचा जा सकता है.नगर निगम प्रशासन बेतिया ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय रहते अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर नगर के विकास में भागीदार बनें. ओटीएस योजना न सिर्फ टैक्स बकायेदारों के लिए राहत है, बल्कि शहर को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
