Bettaih : सीएम के संभावित आगमन को लेकर डीएम ने हवाई अड्डा लाउंज हेली पैड का किया निरीक्षण

वाल्मीकि की पावन धरती पर फिर एक बार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों की सरगर्मी काफी तेज हो गयी है.

By DIGVIJAY SINGH | September 7, 2025 9:48 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि की पावन धरती पर फिर एक बार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों की सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. रविवार की दोपहर प. चंपारण के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ हवाई अड्डा शिलान्यास स्थल, वाल्मीकि सभागार, नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय परिसर सहित अन्य संभावित स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों को टीम ने हवाई अड्डा लाउंज हेली पैड का भी निरीक्षण किया. हवाई अड्डा में मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके अलावा हवाई अड्डा मार्ग में स्वागत द्वार बनाए जाएंगे. इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न हितकारी योजनाओं के होर्डिंग भी लगाए जाएंगे. अधिकारियों का काफिला हवाई अड्डा के बाद नदी घाटी योजना उच्चतर विद्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जीविका दीदी, बिजली विभाग और स्वच्छ भारत के अलावा लगने वाले स्टॉल के बाबत भी दिशा निर्देश दिया. उच्च विद्यालय परिसर में लगने वाला स्टॉल यू टाइप होगा. हाई स्कूल परिसर में तीन ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे. वही डीएम और पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ वाल्मीकि सभागार में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वाल्मीकिनगर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. परिंदा भी पुलिस की नजरों से बचकर उड़ान नहीं भर पाएगा. एसपी बगहा के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. गंडक बराज के नजदीक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लव कुश पार्क का निर्माण किया जाएगा. गंडक बराज के नजदीक पर्यटन विभाग की रिक्त पड़े भूमि पर मुख्यमंत्री के आगमन पर पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किया जा सकता है. अधिकारियों का जत्था द्वारा पर्यटन विभाग की रिक्त भूमि का निरीक्षण किया गया है. लव कुश पार्क का निर्माण का खुल जाएगा रास्ता ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लव कुश की जन्मस्थली वाल्मीकिनगर में लव कुश पार्क का निर्माण का रास्ता मुख्यमंत्री के आगमन के बाद खुल जाएगा और वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों को लव कुश पार्क में भ्रमण का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम जांच कुमार रविंद्र, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, ट्रैफिक साइबर डीएसपी विशाल आनंद, बगहा पुलिस लाइन मेजर संजय कुमार सिंह, वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर, बीडीओ बगहा 2 बिड्डू कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए अरुण प्रकाश, डीसीएलआर अंजलि कीर्ति, सीडीपीओ बगहा दो सावित्री दास, कार्यपालक अभियंता दोन नहर महेंद्र चौधरी, डीपीआरओ राकेश कुमार, कनीय अभियंता गुलशन कुमार, नप ईओ बगहा सरोज बैठा, गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अनवर, सहायक अभियंता सुजीत कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, सहायक अभियंता दोन नहर उपासना सिन्हा, मनरेगा पीओ संजीव कुमार राय, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है