Bettaih : सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा गांव में सड़क हादसे में घायल भूटी चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

By DIGVIJAY SINGH | September 7, 2025 9:43 PM

मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के दौनहा गांव में सड़क हादसे में घायल भूटी चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह तीन दिनों पहले तेज रफ्तार पिकअप वाहन से टकराने से गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसको पहले पड़रौना के जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चला. लेकिन, अंत में शनिवार की देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह दौनहा गांव निवासी जयपाल चौहान का पुत्र था. दुर्घटना के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में था. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है