नाव में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम जिम्मेदारी, प्रचार प्रसार पर रखें पैनी नजर

विधानसभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज में सोमवार को चार्ज सेंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

By SATISH KUMAR | November 3, 2025 6:27 PM

नरकटियागंज. विधानसभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज में सोमवार को चार्ज सेंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने की. मौके पर आब्जर्वर नेहा जैन भी मौजूद रही. दोनों अधिकारियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव प्रचार, मतदान प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए.निर्वाची पदाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ हैं. मतदान से एक सप्ताह पूर्व ही उन्हें मजिस्ट्रेट के पावर प्राप्त हो जाते हैं, इसलिए उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और प्रचार-प्रसार पर सतत निगरानी रखें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कहीं भी आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आने पर तत्काल रिपोर्ट करें. दोषी पाए जाने पर संबंधित प्रत्याशी या व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में ऐसे किसी भी तत्व पर नजर रखी जाए जो कमजोर या असहाय मतदाताओं को डरा-धमकाकर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा हो.बैठक के दौरान आब्जर्वर नेहा जैन ने भी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को कई अहम सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भूमिका निर्णायक है. उन्होंने बूथ स्तर पर उपलब्ध बेसिक सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधन और ईवीएम कमीशनिंग से जुड़े बिंदुओं पर भी चर्चा की. निर्वाची पदाधिकारी श्री गुप्ता ने जानकारी दी कि नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र को कुल 33 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें 27 सेक्टर नरकटियागंज प्रखंड में तथा 6 सेक्टर लौरिया प्रखंड में हैं. गौरतलब है कि नरकटियागंज विधानसभा में लौरिया प्रखंड की 6 पंचायतें भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है