जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज समाहरणालय सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

By SATISH KUMAR | October 21, 2025 8:49 PM

बेतिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज समाहरणालय सभागार में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण धर्मेन्द्र कुमार ने की. बैठक में जिले में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक, निर्वाचन कार्यों से संबंधित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी तथा उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य निर्वाचन की तैयारियों की समग्र समीक्षा करना तथा प्रेक्षकों के सुझावों के आलोक में आवश्यक सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करना था. बैठक की शुरुआत जिले के पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रेक्षकों के ट्री पॉट देकर स्वागत से हुई. इसके उपरांत सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों का परिचय जिलास्तर के सभी वरीय पदाधिकारियों से कराया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने निर्वाचन की दृष्टि से पूरे जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों का बारी-बारी से परिचय करवाया. उन्होंने जिले में अबतक की गई सभी चुनावी तैयारियों का विस्तृत विवरण पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया. उन्होंने बूथ प्रबंधन, मानव संसाधन, सामग्री प्रबंधन, प्रशिक्षण व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर सुविधाएं, वाहनों की व्यवस्था, वीवीपैट और ईवीएम की स्थिति, स्वीप गतिविधियों तथा कानून-व्यवस्था की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में चुनावी तैयारियां निर्धारित समयसीमा के अनुरूप प्रगति पर हैं तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षकों के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन कार्यों को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें. निर्वाचन प्रक्रिया में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें. बैठक के दौरान प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल सराहनीय है. प्रेक्षकों ने संबंधित कोषांगों को आवश्यक निर्देश भी दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. मौके पर एसएसपी बेतिया डॉ. शौर्य सुमन व बगहा सुशांत कुमार सरोज, डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एडीएम विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, एडीएम सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर, तथा विभिन्न निर्वाचन कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है