धनहा व भितहा थाना क्षेत्र में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
धनहा व भितहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक गतिविधि का पर्दाफाश हुआ है.
बगहा/मधुबनी. धनहा व भितहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक गतिविधि का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने सभी थाना क्षेत्रों को विशेष निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद धनहा और भितहा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया.इस दौरान कई स्थानों पर तलाशी ली गई. जिसमें अवैध हथियार निर्माण की गुप्त फैक्ट्री का खुलासा हुआ. पुलिस ने मौके से कई अर्धनिर्मित गन, पिस्टल, कारतूस और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. जिनका इस्तेमाल हथियार बनाने में किया जा रहा था. इस फैक्ट्री के जरिए आसपास के क्षेत्रों में हथियारों की आपूर्ति की जा रही थी.गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भुआल शर्मा रुपही टांड़ भितहा थाना, शंकर शर्मा मुर्गा हवा धनहा थाना, कृष्णा चौधरी दहवा धनहा थाना, सोनू गुप्ता तमकुहा थाना धनहा व संजय शर्मा रूपही टांड़ थाना भितहा को गिरफ्तार किया गया है. घटना स्थल से बरामद हथियार व गोलियां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
