बेतिया : मानव तस्करी व बंधुआ मजदूरी पर एकदिनी पुलिस प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं के कानूनी पहलुओं पर पुलिस पदाधिकारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को शिकारपुर थाना परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | September 28, 2025 6:05 PM

नरकटियागंज . मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं के कानूनी पहलुओं पर पुलिस पदाधिकारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को शिकारपुर थाना परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन अदिथि एवं इंटरनेशनल जस्टिस मिशन (आईजेएम) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.प्रशिक्षण के दौरान आईजेएम से जुड़े पॉल दास ने मानव तस्करी की परिभाषा, इसके कारण, प्रक्रिया और कानूनी प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी.वहीं अधिवक्ता सोनल कुमारी ने बंधुआ मजदूरों की पहचान, कानूनी पहलुओं और रेस्क्यू प्रक्रिया पर प्रकाश डाला. इंटरनेशनल जस्टिस मिशन, बिहार की निदेशक अमृत कौर ने वास्तविक घटनाओं के उदाहरण साझा कर प्रतिभागियों की समझ को और गहरा किया.इस अवसर पर एसआई श्रीराम राम, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, नेहा कुमारी, संतोष कुमार, विनाद कुमार, साधु राम, राजेश कुमार, सहित थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीण पुलिस कर्मी मौजूद रहे. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पाल, रत्नेश मिश्र और अल्फ्रेड विलियम की भी सक्रिय उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है