पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त

पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप जब्त की गई है.

By SATISH KUMAR | November 1, 2025 6:23 PM

वाल्मीकि नगर. भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी गंडक बैराज डी कंपनी और वाल्मीकि नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप जब्त की गई है. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाल्मीकि नगर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में कड़ी चौकसी और पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गंडक नदी के चार नंबर ठोकर गाय घाट के समीप शराब की खेप जब्त की गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि विधानसभा चुनाव के दौरान नेपाली शराब की खेप लाकर तस्कर खपाने की फिराक में थे. सूचना पर वाल्मीकि नगर पुलिस निरीक्षक मुकेश चंद्र कुमार और एस एस बी की टीम ने एस आई जनार्दन सिंह के नेतृत्व में धावा बोल दिया. पुलिस की धमक पाकर तस्कर तस्कर नाव के सहारे और जंगल का लाभ लेते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें पुलिस ने प्लास्टिक की बोरी में 83 बोतल प्रति बोतल 300 एम एल नेपाली कच्ची शराब के अलावा छह बोतल नेपाली ब्लैक स्टालिन अंग्रेजी शराब प्रति बोतल 750 एम एल को जब्त किया है. इस छापेमारी में वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस निरीक्षक मुकेश चंद्र कुमर, गंडक बराज सशस्त्र सीमा बल के एस आई जनार्दन सिंह हवलदार शिवराज सिंह अमन कुमार सिंह मुथैया साइं कुमार ब्रह्मानंद वर्मा के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है