शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक घर जलकर राख, मुआवज़े की मांग तेज

अंचल के अलग अलग जगहों पर तीन घर जलकर खाक हो गये. अंचल के बासोपट्टी पंचायत स्थित मठिया रसूलपुर गांव में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भयावह आग लग गई, जिसमें एक घर जलकर राख हो गए.

By SATISH KUMAR | October 21, 2025 8:55 PM

योगापट्टी. अंचल के अलग अलग जगहों पर तीन घर जलकर खाक हो गये. अंचल के बासोपट्टी पंचायत स्थित मठिया रसूलपुर गांव में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भयावह आग लग गई, जिसमें एक घर जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि आग की चपेट में आकर मठिया रसूलपुर निवासी बच्चा प्रसाद का पूरा घर जलकर खाक हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे घरों में रखे कपड़े, बर्तन, बिछावन, अनाज और जरूरी कागजात सब कुछ जलकर नष्ट हो गया. उधर प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव में सोमवार की शाम दीपावली की खुशियां उस समय गम में बदल गईं जब खाना बनाने के दौरान लगी आग ने दो घरो को जलाकर राख में तब्दील कर दिया. आग की तेज लपटे चंद ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर दो घरों को अपनी चपेट में लेकर सबकुछ जला डाला. इस हादसे में गांव के छोटू यादव और भारत यादव के मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को भेजी गई थीं. अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है