Bettiah : होमगार्ड जवानों ने मुख्यमंत्री का किया आभार प्रकट

गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने बताया कि मुख्यमंत्री हमारे प्रतिपालक हैं.

By DIGVIJAY SINGH | September 2, 2025 8:54 PM

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना में तैनात बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने बिहार सरकार गृह विभाग विशेष शाखा द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में कर्तव्य भत्ता और प्रशिक्षण भत्ता में 10415 की वृद्धि को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह का आभार प्रकट किया है. गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने बताया कि मुख्यमंत्री हमारे प्रतिपालक हैं. उनकी इस निर्णय के लिए हम सदैव आभारी हैं. इस अवसर पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों में विजय प्रसाद, पिकू कुमार यादव, मोहन कुमार यादव, बाला महतो, निरंजन प्रसाद, अंकित कुमार, त्रिदेव काजी, अनिल शर्मा, रूप नारायण उरांव के अलावा अन्य जवान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है