बेतिया : जिला के चार सरकारी डिग्री कॉलेजों से आधे दर्जन प्राध्यापकों का तबादला
जिला के कुल चार सरकारी डिग्री कॉलेजों से विभिन्न विषयों के आधे दर्जन प्राध्यापकों का तबादला किया गया है.
– कुलपति की अध्यक्षता में संपन्न स्थानांतरण समिति की बैठक में 51 प्राध्यापक किए गए इधर से उधर, – एमजेके और आरएलएसवाई से दो-दो तथा टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज व गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बगहा से एक-एक का ट्रांसफर, बेतिया . जिला के कुल चार सरकारी डिग्री कॉलेजों से विभिन्न विषयों के आधे दर्जन प्राध्यापकों का तबादला किया गया है.इसका निर्णय बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में बीते 26 सितंबर को संपन्न स्थानांतरण समिति की बैठक में 51 प्राध्यापक गण इधर से उधर किए गए हैं. कुल सचिव के स्तर से जारी विभिन्न विषयों के कुल 51 प्राध्यापकों को पत्र प्राप्ति के साथ ही रिलीव करने का आदेश दिया गया है. इनमें एमजेके और आरएलएसवाई कॉलेज से दो-दो, तथा टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज और गवर्मेंट डिग्री कॉलेज बगहा से एक एक का ट्रांसफर किया गया है. स्थानांतरित प्राध्यापकों में महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में गणित के विभागाध्यक्ष रहे प्रो. (डॉ) पीके चक्रवर्ती, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शामिल हैं. इनका तबादला क्रमशः केसीटीसी कॉलेज रक्सौल और एमएसएसजी कॉलेज अरेराज में हुआ है. इसी प्रकार आरएलएसवाई कॉलेज में हिंदी के प्राध्यापक डॉ. शशि कांत यादव का एमएस कॉलेज मोतिहारी में हुआ है. जबकि इसी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ प्रदीप प्रसाद का एमजेके कॉलेज बेतिया में तथा टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज में हिंदी के प्राध्यापक डॉ.सच्चिदानंद मंडल का भी तबादला एमएसएसजी कॉलेज अरेराज में किया गया है.वही गवर्मेंट डिग्री कॉलेज बगहा के हिंदी प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार सिंह का तबादला मुजफ्फरपुर के रामेश्वर कॉलेज में हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
