श्रद्धा व भक्ति के साथ मना गुड फ्राइडे, ईस्टर का समारोह आज रात

वह पाक मस्तक कंटकों के ताज से है छिद रहा, तिरस्कृत अपशब्द से वह सिर कि जिससे खून बहा. मेरे पिता महान इन्हें माफ करना, वो क्या कर रहे उन्हें पता नहीं.

By SATISH KUMAR | April 18, 2025 9:13 PM

बेतिया. वह पाक मस्तक कंटकों के ताज से है छिद रहा, तिरस्कृत अपशब्द से वह सिर कि जिससे खून बहा. मेरे पिता महान इन्हें माफ करना, वो क्या कर रहे उन्हें पता नहीं. जो क्रूस पर कुर्बान है वह मेरा मसीहा है हर ज़ख्म जो उसका है वह मेरे गुनाह का है. हे ख्रीस्त हम तेरी आराधना करते है और तुझे धन्य कहते हैं, क्योंकि तूने अपने पवित्र क्रूस के द्वारा संसार का उद्धार किया है… शुक्रवार की अहले सुबह पौ फटते के साथ ही ये उद्घोष नगर के महागिरजाघर नेटिविटी ऑफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी के साथ साथ अन्य सभी गिरजाघरों में गूंज रहे थे. मौका था गुड फ्राइडे अर्थात पुण्य शुक्रवार के अवसर पर आयोजित क्रूस यात्रा का. महागिरजाघर परिसर में आयोजित क्रूस यात्रा के दौरान ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु को प्राणदंड की आज्ञा मिलने, उनको क्रूस दिये जाने, मारे जाने तथा दफनाये जाने जैसे दुखभोग के चौदह चरणों को याद कर प्रार्थना किये. क्रूस यात्रा में क्रमश मयंक डेविड, शिखा जेम्स, रश्मि राय, मेरियन राय, माला, रश्मि बेनेडिक्ट, एल्वीना, ईशा सोलोमन, प्रियंका विलियम, रेणु शाह, सिस्टर सुषी, इमिल्डा क्लारेंस, नुतन जोशुआ, अंजू पौल द्वारा चौदह चरणों की प्रार्थना पढ़ी गई. इस दौरान श्रद्धालु भावुक हो उठे. गिरजाघर परिसर में आयोजित क्रूस यात्रा स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर हेनरी फर्नांडो की अगुवाई में निकाली गई. जिसमें बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेवास्टियन गोवियस के साथ साथ अन्य पुरोहित व भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं बेतिया धर्मप्रांत के अंतर्गत आने वाले केआर चर्च, पादरी दुसैया, गहिरी मिशन, चुहडी, चनपटिया, नरकटियागंज, चखनी, रामपुर मिशन, रामनगर स्थित गिरजाघरों में मुख्य पुरोहितों की अगुवाई में आयोजित क्रूस यात्रा में भी श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ शामिल हुए. – मध्यरात्रि तक चला प्रार्थना और आराधना का कार्यक्रम गुड फ्राइडे के क्रूस यात्रा के बाद दिन भर गिरजाघरों में प्रार्थना व आराधना का दौर चलता रहा. मध्यरात्रि तक गिरजाघरों में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रार्थना के लिए उमड़ती रहीं. लोग क्रूस के समक्ष मोमबत्तियां जला अपने व परिवार के लिए प्रार्थना करते हुए दिखें. प्रभु यीशु की मृत्यु के पश्चात दोबारा जी उठने की स्मृति में मनाए जाने वाले पर्व ईस्टर का समारोही मिस्सा आज शनिवार की रात होगा. पर्व को लेकर सभी ईसाई धर्मावलंबियों के घरों के साथ साथ गिरजाघरों में तैयारी पूरी कर ली गई है. रात के 11 बजते ही गिरजाघरों में कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. चुहड़ी में आधी रात तक होगा मुसीबत गायन गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाई श्रद्धालुओं ने लोयोला स्कूल चुहड़ी के प्रांगण में येसु के बलिदान, दुःखभोग का स्मरण करते हुए ईसाई श्रद्धालुओं ने सुबह सबेरे क्रूस यात्रा निकाली और प्रार्थना पूजा किये. येसु के क्रूस यात्रा के चौदह मुकाम का स्मरण करते हुए अपने कंधों पर काठ की क्रूस धोए. वही संध्या काल में मिस्सा पूजा चढ़ाते फादर हरमन, मनोज ने कहा कि आज का दिन अति पवित्र दिन है, आज उपवास, त्याग और विशेष रूप से दान पुन करने का दिन है. मिस्सा पूजा में क्रूस की उपासना किया गया है और आधी रात तक मुसीबत गायन किया जाएगा. गुड फ्राइडे के अवसर पर ईसाई श्रद्धालुओं ने लोयोला स्कूल चुहड़ी के प्रांगण में येसु के बलिदान, दुःखभोग का स्मरण करते हुए ईसाई श्रद्धालुओं ने सुबह सबेरे क्रूस यात्रा निकाली और प्रार्थना पूजा किये. येसु के क्रूस यात्रा के चौदह मुकाम का स्मरण करते हुए अपने कंधों पर काठ की क्रूस धोए. वही संध्या काल में मिस्सा पूजा चढ़ाते फादर हरमन, मनोज ने कहा कि आज का दिन अति पवित्र दिन है, आज उपवास, त्याग और विशेष रूप से दान पुन करने का दिन है. मिस्सा पूजा में क्रूस की उपासना किया गया है और आधी रात तक मुसीबत गायन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है