Bettiah : कोचिंग से घर लौट रही छात्रा का अपहरण, पीड़िता की मां ने न्याय की लगाई गुहार

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र की एक दृष्टिहीन महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री की अपहरण का आरोप लगाया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 14, 2025 6:17 PM

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र की एक दृष्टिहीन महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री की अपहरण का आरोप लगाया है. मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को भी आरोपित किया है. पीड़िता का कहना है कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री 25 जुलाई 2025 को कोचिंग पढ़ने गयी थी, लेकिन लौटकर घर वापस नहीं आई. शमीमा खातून, उसका पति मुन्ना अंसारी उर्फ टीटी और दामाद असलम अंसारी ने बच्ची का अपहरण किया है. इसको लेकर बगहा थाना में मामला दर्ज कराया गया. करीब एक माह बाद भी पुत्री का कोई पता नहीं चलने पर पीड़िता ने चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी बेतिया को आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. आरोपी पहले भी क्षेत्र की कई बच्चियों को शादी का झांसा देकर पंजाब और दिल्ली भेज चुके हैं. 12 अगस्त को पाकड़ गांव की एक विवाहित महिला ने आरोप लगाया था कि उसे शादी का झांसा देकर बाहर बेच दिया गया. मामले में पंचायत कर दो लाख रुपये लेकर विवाद दबा दिया गया था. वहीं 17 अगस्त को चौतरवा-बड़गांव की 16 वर्षीय लड़की को बेचने की योजना भी बनाई गयी थी, लेकिन वह किसी तरह बच निकली. दोनों घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र मामले की पड़ताल में जुटे हैं. उन्होंने पीड़िता और आरोपियों के गांव जाकर पूछताछ की है तथा स्थानीय थाना से अब तक की कार्रवाई का ब्योरा लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है