ट्रेनों में कीमती समान पर हाथ साफ करने वाला गिरोह सक्रिय, दो दिनों में दो रेल यात्री बने शिकार
रेल पुलिस के रेल यात्रियों की सुरक्षा के सभी दावे नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर और गोरखपुर रेल खंड में फेल साबित हो रहे हैं.
नरकटियागंज. रेल पुलिस के रेल यात्रियों की सुरक्षा के सभी दावे नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर और गोरखपुर रेल खंड में फेल साबित हो रहे हैं. तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद रेल यात्री संगठित अपराधियों के निशाने पर हैं. दो दिनों के अंदर दो रेल यात्री इन अपराधियों के शिकार हो चुके हैं. एक्सप्रेस ट्रेन व साप्ताहिक ट्रेनों में वीआइपी रेल यात्री सामान गायब करने वाले अपराधियों के निशाने पर हैं. ये गिरोह उन रेल यात्रियों को निशाना बना रहे हैं जो एसी में सफर कर रहे हैं या फिर देखने में वीआइपी हो. इन मामले का खुलासा रेल पुलिस के हेल्पलाईन नंबर 139 पर दर्ज की गयी शिकायत के आलोक में हुआ है. पहले 15274 आनंद विहार से नरकटियागंज पहुंची हरियाणा की निशु देवी का लाखों रूपये के सामान गायब हुए और अब अहवर शेख बेतिया के इंतजार आलम का कीमती सामान 15656 काटरा कामख्या ट्रेन से गायब हो गया. मामले में इंतजार ने कंपलेन दर्ज कराया है. बताया है कि वो जालंधर से काटरा कामख्या ट्रेन पकड़ कर बेतिया आ रहे थे. 19 नंवबर को उन्होंने ट्रेन पकड़ा. कोच नंबर 205007 एसी सेकंड क्लास में 22 और 24 था. उनके साथ उनकी पत्नी रिजवाना भी सफर कर रही थी. 20 को जब वे घर पहुंचे और सूटकेश खोला तो सभी कीमती आभूषण और 15 हजार रूपये गायब थे. इंतजार आलम ने बताया कि वे होशियारपुर में बिल्डिंग कान्ट्रेक्टर का काम करते हैं. जालंधर से ट्रेन पकड़ा घर आने के लिए लेकिन ट्रेन में बदमाशों ने सब कुछ लूट लिया. बता दें कि शनिवार को नरकटियागंज पहुंची निशु देवी के साथ भी सत्याग्रह ट्रेन में बदमाशों ने उनका कीमती आभूषण और सामान गायब कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
