मझौलिया में 20 किलो चरस के साथ एक महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार
मझौलिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शुक्रवार की देर रात वाहन जांच के दौरान बाइक सवार चार लोगों को 20 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बेतिया. मझौलिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शुक्रवार की देर रात वाहन जांच के दौरान बाइक सवार चार लोगों को 20 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला तस्कर भी शामिल है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार अपने थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ छापामारी वाहन चेकिंग में प्रस्थान किये थे. छापामारी के क्रम में रात्रि करीब 10 बजे एनएच 727 पर माधोपुर आजाद नगर स्थित किसान ग्रीन प्लांट नर्सरी के पास थे. तभी मोतिहारी की ओर से आ रही दो बाइक पर सवार चार लोग पुलिस बल को देखकर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. तत्पश्चात संदेह होने पर उपलब्ध बल की सहायता से दोनों बाइक पर सवार चारों लोगों को घेरा में लेकर पुलिस ने कब्जे में कर लिया. एक काला एवं लाल रंग के अपाची मोटरसाइकिल पर सवार पीछे बैठे व्यक्ति के बीच में एक पीला रंग का थैला था. थैला की तलाशी ली गयी तो दोनों बाइक से बरामद थैला में 35 पैकेट चरस बरामद किया गया. चरस का वजन किये जाने पर उसका वजन 20 किलो 110 ग्राम पाया गया. पुलिस ने तत्काल चारों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में मोतिहारी मुफस्सिल थाना के लोकनाथपुर कटहा निवासी रूपेश कुमार, पूर्वी चंपारण के हीं छौड़ादानों थाना के सेमरहिया निवासी नागेन्द्र ठाकुर, पूर्वी चंपारण के हीं तुरकौलिया के मठवा निवासी चिराग अली अंसारी एवं मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के बहिलवाड़ा निवासी रेखा देवी उर्फ सिंहासनी देवी पति दीपक राम उर्फ दीपलाल राम है. एसडीपीओ ने बताया कि चरस के साथ हीं पुलिस ने दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया. जबकि गिरफ्तार चारों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. छापामारी में मझौलिया थानाध्यक्ष पुनि अवनीश कुमार, पुनि प्रदीप कुमार, पुअनि पुरूषोतम पाण्डेय, बीसैप सिपाही मेघनाथ बैठा, बीसैप सिपाही गौतम कुमार, सिपाही राजेश कुमार यादव, महिला सिपाही मीरा कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
