Bettiah : आग से चार लोगों का घर राख, लाखों की क्षति

कचहरिया टोला में शनिवार की रात में अचानक आग लगने से चार लोगों का आशियाना पलभर में जलकर राख में तब्दील हो गया.

By DIGVIJAY SINGH | November 2, 2025 10:08 PM

बगहा. प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चंद्राहा-रूपवलिया पंचायत स्थित कचहरिया टोला में शनिवार की रात में अचानक आग लगने से चार लोगों का आशियाना पलभर में जलकर राख में तब्दील हो गया. मिली जानकारी के अनुसार अवधेश यादव के घर से अचानक आग की लपट और धुंआ देख चीत्कार मच गयी. चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोग आग बुझाने की प्रयास करने लगे. इतने में बथवरिया थाना से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और अग्निशमन की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गयी. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक अवधेश यादव, राजेश यादव, बृजेश यादव और अच्छेलाल यादव का आशियाना जलकर राख में तब्दील हो चुका था. अग्नि पीड़ितों ने बताया कि इस आग में अन्न, कपड़ा, फर्नीचर, आभूषण, नकद रुपये के अलावे आवश्यक कागजात समेत गाय का एक बछड़ा, छोटे बड़े दस बकरियां समेत तमाम गृह उपयोगी वस्तुएं जलकर नष्ट हो चुकी है. अग्नि पीड़ित सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. अग्नि पीड़ित अवधेश यादव ने बताया कि लड़की की शादी थी. जिसको लेकर आभूषण की खरीदारी की गयी थी. साथ ही कुछ नकद राशि जो अन्य मद में खर्च करने थे. यह सब आग में जलकर राख हो गए. उन्होंने बताया कि आग बिजली की शार्ट सर्किट से लगी. फिलहाल इस आग में कितने मूल्य की संपत्ति जली है इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. इस संदर्भ में बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि तीन लोगों का आशियाना जलने की सूचना मिली है. हल्का कर्मचारी को रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया गया है. रिपोर्ट मिलते ही अग्निपीड़ित परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है