एनएच-727 पर अनियंत्रित ऑटो पलटने से तीन महिला समेत चार लोग घायल, दो बेतिया रेफर

चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया के पास एनएच 727 पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

By SATISH KUMAR | November 13, 2025 8:51 PM

बगहा. चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया के पास एनएच 727 पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में तीन महिलाओं समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार लाया गया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया. घायलों की पहचान रानी देवी (50 वर्ष), रामरती देवी (50 वर्ष),सुगंधी देवी (40 वर्ष),विरझा मांझी (50 वर्ष), सभी घायलों का घर बहुअरवा गांव में बताया जा रहा है. उक्त जानकारी चिकित्सक डाॅ. तारिक नदीम ने दी. उन्होंने बताया कि रानी देवी और रामरती देवी की स्थिति गंभीर है.दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं सुगंधी देवी और विरझा मांझी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है तथा दोनों के एक्स-रे जांच के लिए परामर्श दी गई है. वहीं जख्मी विरझा मांझी ने बताया कि वे सभी लोग परसौनी बैंक में खाता चेक करने जा रहे थे.ताकि यह पता लगाया जा सके कि खाते में 10 हजार रुपये की राशि आई है या नहीं. उसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है