Bettiah: कट्टा, कारतूस व बाइक के साथ चार नाबालिग किशोर धराये
थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम घोघा रोड में टिकुलिया गांव के समीप से एक बाइक पर सवार चार नाबालिग किशोरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
चनपटिया . थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम घोघा रोड में टिकुलिया गांव के समीप से एक बाइक पर सवार चार नाबालिग किशोरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. धराए किशोरों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस व ब्लू रंग की बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार, शनिवार की शाम करीब छह बजे चनपटिया पुलिस टिकुलिया-घोघा रोड में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान ब्लू रंग की एक बाइक पर चारों किशोर सवार होकर घोघा की ओर जा रहे थे. उन्हें रोककर तलाशी ली गयी तो एक किशोर के पॉकेट से अवैध देसी कट्टा व कारतूस मिला. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामले में चारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
