मठिया गांव में आगलगी की घटना में चार घर जल कर राख, अग्निपीड़ितों को प्रशासन ने दिया प्लास्टिक
अंचल क्षेत्र के राजपुर मठिया गांव में मंगलवार की देर रात्रि में अगलगी की घटना में चार लोगों के घर जल गए हैं.
नरकटियागंज. अंचल क्षेत्र के राजपुर मठिया गांव में मंगलवार की देर रात्रि में अगलगी की घटना में चार लोगों के घर जल गए हैं. अगलगी की इस घटना में इस घटना में वार्ड 14 निवासी हारून मियां, शमशाद मियां, टेनी मियां एवं बाबर मियां का घर, घर में रखे सामान कीमती आभूषण समेत लाखों रूपये मूल्य का सामान जल कर नष्ट हो गया. सभी की फूस की झोपड़ी जाली है. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. ग्रामीणों एवं अग्निशमन विभाग की टीम की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वार्ड सदस्य शानू मिश्रा, मुखिया संतोष कुमार साह, समाजसेवी राधेश्याम मिश्र, नन्हे चौबे, मनीष चौबे आदि ग्रामीणों ने बताया कि हारून मियां की बेटी की शादी चार फरवरी को होनी है. इसके लिए वह जो रुपए एवं जेवर रखा था, वह सब जल गए. उन्होंने बताया कि पीड़ितों को ग्रामीणों की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. सीओ सुधांशू शेखर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर घटना की जांच कराई जा रही है. उसके बाद पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी. सीओ ने कहा कि ठंड को देखते हुए पीड़ितों को तत्काल प्लास्टिक सीट मुहैया कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
