मानव तस्करी के संदेह में एक नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

वाल्मीकिनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 8:43 PM

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21 वीं वाहिनी गंडक बराज बी कंपनी ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की के साथ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत एसएसबी के निरीक्षक प्रदीप मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त नाबालिग बच्ची के साथ तीनों लड़कों को संदिग्ध रूप से नेपाल सीमा में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया है. जिन्हें जननी शक्ति फाउंडेशन के कार्यकर्ता लक्ष्मी खत्री के नेतृत्व में छानबीन के उपरांत वाल्मीकिनगर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि एसएसबी द्वारा एक नाबालिग लड़की तथा तीन लड़कों को थाने को सुपुर्द किया गया है. जिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए थाना में कांड संख्या 33/24 दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.