एसएसबी 21 वीं व 65 वीं वाहिनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 62 वां स्थापना दिवस

बगहा में एसएसबी का 62 वां स्थापना दिवस शनिवार को उत्साह, गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया गया.

By SATISH KUMAR | December 20, 2025 5:23 PM

हरनाटांड़. बगहा में एसएसबी का 62 वां स्थापना दिवस शनिवार को उत्साह, गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बगहा में तैनात एसएसबी की 21 वीं और 65 वीं वाहिनी के मुख्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एसएसबी 21 वीं वाहिनी के मंगलपुर स्थित मुख्यालय में कार्यवाहक कमांडेंट सुरेश कुमार के नेतृत्व में स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ. वहीं 65 वीं वाहिनी के बगहा 2 स्थित मुख्यालय में कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ. दोनों ही स्थानों पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. इस दौरान दोनों कमांडेंट ने एसएसबी की गौरवशाली परंपराओं, शहीदों के बलिदान और देश की सीमा सुरक्षा में एसएसबी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, साहस और जनसेवा की भावना की सराहना करते हुए प्रशिक्षण के महत्व पर विशेष जोर दिया. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संदीक्षा सदस्यों, बच्चों, आरटीसी के कार्मिकों और प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. जिससे अनुशासन, टीम भावना और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला. बगहा क्षेत्र में एसएसबी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ दुर्गम दोन क्षेत्र, वीटीआर के जंगलों और अन्य संवेदनशील इलाकों में आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी विशेष दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है. इसके अलावा बगहा पुलिस जिले को नक्सल मुक्त बनाने में नक्सल रोधी अभियानों के माध्यम से एसएसबी की भूमिका अहम मानी जाती है. एसएसबी न केवल राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को मजबूत करने में योगदान दे रहा है, बल्कि मानव कल्याण से जुड़े विभिन्न सामाजिक अभियानों के माध्यम से भी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है