एसएसबी कैंप से वन कर्मियों ने विशालकाय अजगर का किया रेस्क्यू

मंगलवार को बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने मंगलपुर-औसानी स्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी कैंप परिसर से एक विशालकाय अजगर सांप का रेस्क्यू किया.

By SATISH KUMAR | March 18, 2025 9:19 PM

हरनाटांड़. मंगलवार को बगहा वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने मंगलपुर-औसानी स्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी कैंप परिसर से एक विशालकाय अजगर सांप का रेस्क्यू किया. इस संदर्भ में बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि एसएसबी द्वारा सूचना मिली कि एक अजगर सांप कैंप परिसर में घूस गया है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां एक विशाल अजगर सांप को वन कर्मियों की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. उन्होंने बताया कि अजगर करीब सात फुट लंबा था. जिसको रेस्क्यू के बाद वीटीआर के संरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है